Advertisement
वैकल्पिक व्यवस्था के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू
सड़क के दोनों तरफ गड्ढा खोदने से हो रही थी परेशानी डकरा : बीजूपाड़ा से हजारीबाग तक सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी द्वारा अनियमित तरीके से काम कराये जाने के कारण बुधवार को डकरा सुभाषनगर का पूरा मार्ग पूरे दिन जाम रहा. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हुई. घंटों कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम […]
सड़क के दोनों तरफ गड्ढा खोदने से हो रही थी परेशानी
डकरा : बीजूपाड़ा से हजारीबाग तक सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी द्वारा अनियमित तरीके से काम कराये जाने के कारण बुधवार को डकरा सुभाषनगर का पूरा मार्ग पूरे दिन जाम रहा. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हुई. घंटों कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम भी बाधित रहा. महाप्रबंधक कार्यालय के बैरियर के समक्ष ड्यूटी कर रहे सुरक्षा के जवान जब दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे तब स्थानीय लोगों ने इस परेशानी की जानकारी एनके महाप्रबंधक केके मिश्रा को दी.
उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को भेज कर तुरंत काम बंद कराने का आदेश दिया. इसके बाद काम करा रही कंपनी के इंजीनियर रामा रेड्डी महाप्रबंधक से मिल कर उन्हें बताया कि वे लोग तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे, ताकि जाम न लगे और कोयला ट्रांसपोर्टिंग भी बाधित न हो. वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त कर दिया गया. महाप्रबंधक ने कंपनी के लोगों से कहा है कि वे इस तरीके से काम करें, ताकि आम लोगों को कोई परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement