Advertisement
सैलरी की अवैध खुदाई
खलारी : खलारी पंचायत में सैलरी (एक प्रकार का डस्ट) की अवैध खुदाई धड़ल्ले से जारी है. खलारी के एसीसी सीमेंट कारखाने से कई एकड़ में स्लैग के रूप में सैलरी फेकी गयी थी. जो अब कई एकड़ में फैली हुई है. सैलरी चूना पत्थर का डस्ट है, जो सीमेंट बनाने के लिए उपयुक्त नहीं […]
खलारी : खलारी पंचायत में सैलरी (एक प्रकार का डस्ट) की अवैध खुदाई धड़ल्ले से जारी है. खलारी के एसीसी सीमेंट कारखाने से कई एकड़ में स्लैग के रूप में सैलरी फेकी गयी थी. जो अब कई एकड़ में फैली हुई है. सैलरी चूना पत्थर का डस्ट है, जो सीमेंट बनाने के लिए उपयुक्त नहीं था. कई लोग इस सैलरी को जहां-तहां भरने के लिए मिट्टी के बदले ले जाया करते थे. बाद में इस सैलरी का उपयोग ईंट भट्ठों में ईंट पर लपेटने के लिए किया जाने लगा. अब खलारी-बीजूपाड़ा सड़क सहित
अन्य सड़क बनानेवाली कंपनियों की नजर इस सैलरी पर पड़ गयी है. वे चिप्स के साथ मिक्स करने में बड़े पैमाने में इसका उपयोग करने लगे हैं. इसे मिक्सर प्लांट में ढोया जा रहा है. जहां से चिप्स के साथ मिक्स कर सड़क पर बिछाया जा रहा है. बेतहाशा खुदाई के क्रम में सैलरी पर उगे कई पेड़ों को गिरा दिया गया है. यदि किसी की जमीन पर मालिकाना हक भी हो तो बिना माइनिंग अनुमति के जमीन की सतह से दो मीटर से ज्यादा नीचे तक खुदाई भी नहीं की जा सकती है. जहां से सैलरी की खुदाई हो रही है, वहां के आसपास के कुछ दबंगों की चांदी हो गयी है. ये प्रति ट्रैक्टर एक सौ से डेढ़ सौ रुपये तथा प्रति टर्बो दो सौ से तीन सौ रुपये तक वसूली कर रहे हैं. जिस जमीन से सैलरी की खुदाई की जा रही है, उसमें से अधिकतर एसीसी लिमिटेड को सरकार द्वारा दी गयी माइनिंग लीज का हिस्सा है. लीज की अवधि 1990 तक थी. एसीसी ने खलारी सीमेंट कारखाना बेच दिया और सरकार के पास आज तक नवीकरण विचाराधीन है. खलारी अंचल अब इन जमीनों को सरकार की भूमि मानती है.
अवैध खनन पर होगी कार्रवाई: पूरे मामले पर पूछने पर जिला खनन अधिकारी योगेंद्र बड़ाइक ने कहा कि यह अवैध खनन है. जल्द ही छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी. जो भी संलिप्त पाये जायेंगे उनके विरुद्ध मुकदमा चलाया जायेगा.
राजस्व की हो रही हानि : खलारी अंचल निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी थी. उपायुक्त सहित संबंधित विभागों को जानकारी दी गयी है. इस खनन से राजस्व की हानि हो रही है.
सैलरी उठाव में मारपीट : सैलरी उठाव को लेकर ही सोमवार की सुबह नसीम अंसारी के साथ मारपीट की गयी. उसने इस संबंध में खलारी पुलिस को लिखित शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि अपना टर्बो लेकर सैलरी लेने गया था. वहां शिवचरण थापा उससे तीन सौ रुपये की मांग कर रहा था. वह स्थानीय होने का हवाला देकर डेढ़ सौ रुपये देने को तैयार था, लेकिन थापा नहीं माना. इसके बाद कहा-सुनी हुई और थापा ने उसके साथ मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement