Advertisement
चोरी से पूरा परिवार सदमे में, शादी की तैयारी रूकी
घटना के छह दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला खलारी पुलिस के सुस्त कार्रवाई से पीड़ित परिवार दु:खी डकरा : 19 अक्तूबर को डकरा बी टाइप कॉलोनी के क्वार्टर नंबर दो में हुई लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी से फोरमैन इंचार्ज रामकेश्वर राम की लड़की की तय शादी […]
घटना के छह दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला
खलारी पुलिस के सुस्त कार्रवाई से पीड़ित परिवार दु:खी
डकरा : 19 अक्तूबर को डकरा बी टाइप कॉलोनी के क्वार्टर नंबर दो में हुई लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी से फोरमैन इंचार्ज रामकेश्वर राम की लड़की की तय शादी का तैयारी रूक गयी है. शादी 24 नवंबर को तय है. चोरी के कारण पूरा परिवार सदमे में है. रामकेश्वर की पत्नी किरण देवी ने बताया कि पिछले 35 साल की कमाई को चोर ले गये. दोनों लड़कियों की शादी के गहने और कपड़े खरीदे थे. पुलिस भी हमलोगों के मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके कारण घटना के छह दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है.
उन्होंने बताया कि घर में एक जोड़ा चप्पल मिला था, जो नया था. इस चप्पल को उनका एक पड़ोसी डकरा के जिस दुकान से खरीदा था, दुकानदार ने भी पुलिस को उसके बारे में बताया कि उनके यहां एक ही नंबर का दो जोड़ा चप्पल बेचा गया था. इस सूचना पर पुलिस जब उक्त पड़ोसी के घर जांच के लिए गयी तो वहां एक ही जोड़ा चप्पल मिला. इसके बाद भी उनके विरुद्ध पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं दूसरी ओर जिस समय जूता दुकान में डीएसपी खलारी पूछताछ कर रहे थे, उस समय उक्त पड़ोसी दो संदिग्ध युवक के साथ खड़ा था.
इस बारे में जब पुलिस को बताया गया तो पुलिस जांच या पूछताछ करने के बजाय हमलोगों से ही संदिग्ध युवक की पहचान पूछने लगे. डीएसपी ने बताया कि घर में मिले चप्पल को आधार मान कर जांच चल रही है. पड़ोसी को दूसरा जोड़ा चप्पल दिखाने का समय दिया गया है. वहीं इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद ने कहा कि अनुसंधान चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement