Advertisement
जीवंत रहने का सबसे बेहतर माध्यम है स्पोर्ट्स
खूंटी : जीवंत रहने का सबसे बेहतर माध्यम होता है स्पोटर्स. यह न सिर्फ आपको ऊर्जावान बनाता है, बल्कि आपके अंदर प्रतियोगिता की भावना भरते हुए नये कदम के साथ प्रगति करने को प्रेरित करता है. यह बात खूंटी के एसडीए हाई स्कूल में प्राचार्य रमेश फेंडल ने कही. अवसर था इंटर हाऊस फूटबॉल प्रतियोगिता […]
खूंटी : जीवंत रहने का सबसे बेहतर माध्यम होता है स्पोटर्स. यह न सिर्फ आपको ऊर्जावान बनाता है, बल्कि आपके अंदर प्रतियोगिता की भावना भरते हुए नये कदम के साथ प्रगति करने को प्रेरित करता है. यह बात खूंटी के एसडीए हाई स्कूल में प्राचार्य रमेश फेंडल ने कही.
अवसर था इंटर हाऊस फूटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह का.उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को बेहतर इंसान बनाते हुए उन्हें खेल, शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में सदैव दक्ष व प्रोत्साहित करता रहेगा. खेल में हार और जीत दोनों होती है. हार से निराश नहीं, बल्कि खामियों से सीख लेने की जरूरत है.
प्रधानाध्यापक राणा राय एवं ट्रेजरर प्राणेश गायन ने कहा कि खेल से विद्यार्थियों में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलती है. इससे पूर्व खिलाड़ियों नेे एक आकर्षक मार्चपास्ट कर प्राचार्य रमेश फेंडल को सलामी दी. रंगारंग नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के रेड, येलो, ब्लू एवं ग्रीन हाऊस की टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला ब्लू हाऊस एवं रेड हाऊस के बीच हुआ, जिसमें ब्लू हाऊस विजेता रही.इसने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम रेड हाऊस को 3-2 से पराजित किया. प्राचार्य ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement