Advertisement
भूतनगर की टीम 7-2 से विजयी
उदघाटन मैच में रंजीत ने पांच गोल दागे 33वां चैलेंजर फुुटबॉल प्रतियोगिता शुरू डकरा : कोयलांचल की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता में से एक चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार से केडीएच फुटबॉल मैदान में शुरू हुई. राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत रैंबो क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन केडीएच पीओ केडी प्रसाद व श्रमिक […]
उदघाटन मैच में रंजीत ने पांच गोल दागे
33वां चैलेंजर फुुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
डकरा : कोयलांचल की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता में से एक चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार से केडीएच फुटबॉल मैदान में शुरू हुई. राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत रैंबो क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन केडीएच पीओ केडी प्रसाद व श्रमिक नेता उदय शंकर ओझा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर किया.
उदघाटन मैच भूतनगर व रामगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें भूतनगर के रंजीत सिंह ने लगातार पांच गोल कर अपनी टीम को एकतरफा 7-2 से जीत दिलायी. रंजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बुधवार को दो मैच खेले जायेंगे. पहला मैच डुमारो व पुरनाडीह तथा दूसरा मैच शांतिनगर व बसरिया के बीच खेला जायेगा. इस मौके पर इसमाइल अंसारी, गोल्टेन यादव, एसएन सिंह, सुनील कुमार सिंह, भरत थापा, राजेश राय, संजय सिंंह, राजू सिंंह, महेंद्र गंझू, जीतवाहन गंझू, दिलराज बहादुर, राज कुमार मुंडा, लालेश्वर गंझू व अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement