Advertisement
हर हर महादेव से गूंजा धाम
उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब खूंटी : सावन के दूसरी सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबाड़ी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रात: तीन बजे से ही शिवभक्त पैदल कांवर लेकर बिचना नदी के तट पर पहुंचने लगे. यहां से विधिवत कांवर उठाया और फिर आम्रेश्वर धाम जाकर भोले बाबा पर जलाभिषेक किया. इस क्रम में […]
उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब
खूंटी : सावन के दूसरी सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबाड़ी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रात: तीन बजे से ही शिवभक्त पैदल कांवर लेकर बिचना नदी के तट पर पहुंचने लगे. यहां से विधिवत कांवर उठाया और फिर आम्रेश्वर धाम जाकर भोले बाबा पर जलाभिषेक किया. इस क्रम में धाम में तिल रखने की जगह नहीं बची थी. चारों तरफ केसरिया परिधान में कांवरिया नजर आ रहे थे.
भीड़ के मद्देनजर तड़के तीन बजे ही मंदिर का मुख्य कपाट को खोल दिया गया. इसके बाद से पूरे दिन यहां जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा. पूरे दिन धाम के श्री राम, मां दुर्गा, बजरंग बली, मां काली व अन्य मंदिराें में भक्तों की भीड़ जुटी. इसके अलावा रांची, खूंटी, सिमडेगा, ओड़िशा, गुमला व अन्य जगहों से भी सैकड़ों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे और बाबा के दर्शन किये.
खूंटी के महादेव मंडा में भी भक्तों की काफी भीड़ जुटी. भक्तों की सेवा में धाम प्रबंध समिति के महासचिव सुरेंद्र मिश्र, अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, मुनीनाथ मिश्र, संतोष पोद्दार, सुखदेव भगत, कैलाश भगत, श्रीपाल जैन, छोटू महतो, मोती साहू, सत्यजीत कुंडू, मनोज कुमार, दुर्गा महतो, प्रीतम सिंह, विकास चौधरी, उपेंद्र काशी, प्रेमचंद कश्यप व अन्य सक्रिय रहे. सोनपुर नकटी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement