Advertisement
20 सूत्री की बैठक में जन समस्याओं पर हुई चर्चा
छाये रहे जनहित के मुद्दे खलारी : बुधवार को खलारी प्रखंड कार्यालय में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भरत रजक ने की. बैठक में क्षेत्र में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी अधिकारियों से उनके विभागों से संबंधित जानकारी मांगी गयी तथा आवश्यक […]
छाये रहे जनहित के मुद्दे
खलारी : बुधवार को खलारी प्रखंड कार्यालय में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भरत रजक ने की. बैठक में क्षेत्र में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी अधिकारियों से उनके विभागों से संबंधित जानकारी मांगी गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये. सीसीएल एनके एरिया के कार्मिक प्रबंधक एसके गोस्वामी से समिति के लोगों ने पूछा कि गैर सीसीएलकर्मियों के लिए पेयजल, स्वास्थ्य संबंधी क्या योजनाएं चल रही है.
बताया गया कि पूर्व में सीएसआर के तहत कई डीप बोर कर छोड़ दिया गया है, लेकिन किसी भी डीप बोर से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है. सीसीएल से सीएसआर की योजनाओं की सूची मांगी गयी है. पेयजल स्वच्छता विभाग के जेइ रमेश सिंह से क्षेत्र में निर्मित शौचालयों की स्थिति की जानकारी मांगी गयी. आपूर्ति विभाग में अनियमितता पर चर्चा हुई.
सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में जानकारी ली गयी. बीइइओ से प्रखंड के स्कूलों में शिक्षक की कमी की बात कही गयी. वनपाल अमर कुमार पासवान ने जन-वन योजना के बारे में जानकारी दी. खलारी-बीजुपाड़ा सड़क निर्माण पर पूछे सवाल पर वनपाल ने कहा कि वन विभाग से अनापत्ति का मामला निर्माण में बाधक नहीं है, बल्कि पेमेंट नहीं मिलने के कारण काम रूका हुआ है.
स्टेट बैंक डकरा शाखा से आये केके सिंह से खलारी तथा मैक्लुस्कीगंज में एसबीआइ का एटीएम खोलने की मांग की गयी. इसके अलावे हाटों में अतिक्रमण, राजस्व रसीद के संबंध में चर्चा हुई. बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति खलारी प्रखंड के अध्यक्ष भरत रजक, उपाध्यक्ष प्रीतम साहू, सीडीपीओ पूनम कुमारी, लेबर ऑफिसर केके शर्मा, बीडीओ रोहित सिंह, फुलेश्वर महतो, किरण देवी, राज कुमार गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, काली उरांव, सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण सिंह, प्रमुख सोनी तिग्गा, सीआइ हरेंद्र सिंह, बीइइओ रामनाथ राम व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement