Advertisement
जेएपीटीसी पदमा बना चैंपियन
पदमा : पदमा रोमी मैदान में आयोजित पुलिस-पब्लिक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जेएपीटीसी पदमा की टीम ने केवला को एक गोल से पराजित कर दिया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि बरही एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कप और जरसी देकर सम्मानित किया. वहीं उप-विजेता को जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, ओपी प्रभारी वीरेंद्र हंसदा, […]
पदमा : पदमा रोमी मैदान में आयोजित पुलिस-पब्लिक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जेएपीटीसी पदमा की टीम ने केवला को एक गोल से पराजित कर दिया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि बरही एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कप और जरसी देकर सम्मानित किया. वहीं उप-विजेता को जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, ओपी प्रभारी वीरेंद्र हंसदा, बीडीओ मलय कुमार और सीओ असीम बाडा ने कप और एक-एक जरसी देकर सम्मानित किया.
खिलाड़ियों को संबांधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है. खेल के जरिये हम जनता से बेहतर संबंध बनाकर क्षेत्र में शांति स्थापित करना चाहते हैं. ओपी प्रभारी वीरेंद्र हंसदा ने कहा कि टूर्नामेंट के जरिये जनता का प्यार मिला. इसके लिए उन्होंने जनता को बधाई दी. टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वहां मौजूद रेफरी सिकंदर यादव, उमेश यादव, मनोज राम सहित रोमी केनवयुवक संघ क्लब के सदस्यों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया.
डपोक शिवशक्ति क्लब बना चैंपियन
बरही. बरही में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में डपोक शिवशक्ति क्लब ने बरही बीएसए को एक गोल से पराजित कर टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा कर लिया.
कड़े मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पायी. अतिरिक्त समय में एक गोल दाग कर डपोक चैंपियन बना. मैच का उद्घाटन व पुरस्कार वितरण प्रशिक्षु आइपीएस कुलदीप प्रसाद ने किया. बरही डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, इसंपेक्टर शिवपूजन सिंह, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी स्वर्णलता कुजूर ने भी पुरस्कार वितरण में योगदान दिया. मंच पर सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिप सदस्य प्रतिनिधि मो क्यूम, आजसू नेता राजसिंह चौहान, मुखिया छोटन ठाकुर, परमेश्वर प्रसाद, डॉ हरेराम पांडेय, सीपीआइ के कृष्ण कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement