Advertisement
फिल्टर प्लांट का काम बंद कराया
निरीक्षण में प्रमुख ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठाये सवाल साइट इंचार्ज से कहा, अभियंता से बात करने के बाद ही काम शुरू होने दिया जायेगा खलारी : प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने शुक्रवार को बुकबुका में निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट सहित कई विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. गुणवत्ता का जायजा लिया. वाटर ट्रीटमेंट […]
निरीक्षण में प्रमुख ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठाये सवाल
साइट इंचार्ज से कहा, अभियंता से बात करने के बाद ही काम शुरू होने दिया जायेगा
खलारी : प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने शुक्रवार को बुकबुका में निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट सहित कई विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. गुणवत्ता का जायजा लिया. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के निरीक्षण में प्रमुख गुणवत्ता से असंतुष्ट दिखीं. उन्होंने बताया कि गुणवत्ता खराब होने की शिकायत मिली थी.
ईंट का स्तर काफी निम्न है. अच्छी ईंट के साथ निम्न स्तर की ईंट को मिला कर जोड़ाई की गयी है. टैंक के निर्माण में सीमेंट भी पर्याप्त नहीं डाला गया है. वहीं चिप्स भी घटिया स्तर का लगाया गया है. पिछले दिन हुई बारिश में प्लांट की नयी चहारदीवारी गिर गयी थी. प्रमुख ने साइट इंचार्ज से कहा है कि अभियंता के आने तक काम बंद कर दें. अभियंता से बात करने के बाद ही काम शुरू करने की इजाजत मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त
के साथ अगली मीटिंग में इसकी शिकायत करेंगी. प्रमुख ने बुकबुका में शौचालय व नाली निर्माण का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान पाया गया कि कई शौचालय का निर्माण अब तक अधूरा है. शौचालय निर्माण का हाल देख कर प्रमुख संबंधित अभियंता को फोन भी लगायीं, लेकिन अभियंता ने फोन नहीं उठाया. गौरतलब है कि बुकबुका पंचायत के महावीर नगर में 5.15 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सह पानी टंकी का निर्माण बीते वर्ष शुरू हुआ था. इस प्लांट से बुकबुका सहित प्रखंड के पांच पंचायत खलारी, हुटाप, चूरी दक्षिणी व चूरी मध्य के ग्रामीणों के घरों में नल से पानी की आपूर्ति की जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement