27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार चोरी करते 10 लोग गिरफ्तार, जेल

सिल्ली : सिल्ली थाना क्षेत्र के किता इलाके में चार लाख वोल्ट के ट्रांसमिशन लाइन का तार काट रहे 10 चोरों को सिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने घटना में प्रयोग किये गये एक पिकअप वैन नंबर एचपी 64-8842 को जब्त कर लिया है. इस संबंध में सिल्ली थाना कांड संख्या […]

सिल्ली : सिल्ली थाना क्षेत्र के किता इलाके में चार लाख वोल्ट के ट्रांसमिशन लाइन का तार काट रहे 10 चोरों को सिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने घटना में प्रयोग किये गये एक पिकअप वैन नंबर एचपी 64-8842 को जब्त कर लिया है. इस संबंध में सिल्ली थाना कांड संख्या 86/16 भादवि की धारा 379, 411, 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. गिरफ्तार किये गये चोरों में पांच 18 साल से कम उम्र के बताये जाते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक किता से चापांटाड़ जानेवाली सड़क के किनारे रघुनाथ पुर से रांची जा रही 400 केवी की ट्रांसमिशन लाइन के टावर नंबर 281 पर रात के करीब दो बजे कुछ लोग चढ़ कर तार काट रहे थे. रात को निगरानी कर रहे ज्योति स्ट्रक्चर के नाइट गार्ड नितेश्वर महतो एवं उनके साथियों की नजर उन पर पड़ गयी. उन्होंने सिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने त्चरित कार्रवाई करते हुए सभी चोरों को पकड़ लिया. चोरों के पास से करीब 40 मीटर तार, तार काटने के उपकरण व मोबाइल आदि बरामद हुए हैं. मौके पर ज्योति स्ट्रक्चर के सीनियर मैनेजर एस के मिश्रा एवं डीवीसी रांची के पदाधिकारी प्रशांत कुमार थाना पहुंचे.
जेल भेज गये आरोपियों की सूची : महेंद्र मूरमू, सिबनडीह, सनातन जारा पांडेय, मुन्ना खान, रायसन टूडू, अर्जुन गोप, बहादुर मुंडा, भीम कुमार, मनु गिरि, धनु तंतुबाई एवं अशोक कुमार शामिल हैं. सभी बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें