Advertisement
पौधरोपण जरूरी ही नहीं, मजबूरी भी
खलारी : पेड़ लगाना जरूरी नहीं बल्कि यह हमारी मजबूरी भी हो गयी है. यह बातें प्रदेश के मनोनीत विधायक ग्लेन जोसेफ गॉलस्टन ने कही. वे डीएवी खलारी में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे. विधायक ने कहा कि आज सभी जगह कंक्रीट के जंगल खड़े हो रहे हैं. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई […]
खलारी : पेड़ लगाना जरूरी नहीं बल्कि यह हमारी मजबूरी भी हो गयी है. यह बातें प्रदेश के मनोनीत विधायक ग्लेन जोसेफ गॉलस्टन ने कही. वे डीएवी खलारी में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे. विधायक ने कहा कि आज सभी जगह कंक्रीट के जंगल खड़े हो रहे हैं. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. नतीजा पर्यावरण दूषित हो रहा है. पेड़ नहीं बचायेंगे, तो जीवन भी नहीं बचेगा.
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों सहित सभी से कहा कि जहां भी जायें, एक पेड़ अवश्य लगायें. स्वागत भाषण में प्राचार्य यूके पराशर ने कहा कि जीने के लिए भोजन, पानी व हवा की आवश्यकता होती है. ये तीनों पेड़-पौधों से मिलती है. इसलिए जीवन चाहिए, तो पौधा लगाना व उसे बचाना होगा. वन क्षेत्र पदाधिकारी बुढ़मू विश्वनाथ प्रसाद ने वन महोत्सव के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वन महोत्सव को एक जन आंदोलन बनाने के लिए हरियाली शपथ की शुरुआत की है. रेंजर ने कहा कि हम प्रकृति के साथ संतुलन नहीं बनायेंगे, तो वह हमें भी असंतुलित कर देगा.
प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधा लगाना व उसे बचाना आवश्यक है. अंत में विधायक जीजे गॉलस्टन ने सभी को हरियाली शपथ दिलायी. पांच-पांच पौधा लगाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने सामूहिक संगीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्रनाथ पांडेय, डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा, सीआइ हरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद, केडीएच पीओ केडी प्रसाद, डकरा पीओ ओपी चौबे, चूरी पीओ गोपाल सफी, रोहिणी पीओ एमके अग्रवाल, जिप सदस्य रतिया गंझू, उपप्रमुख एतवारा महतो, बुकबुका मुखिया सोमरी राम, प्रमुख प्रतिनिधि रंथू उरांव, अनि जे पांडेय, आरके सिंह, विकास सिंह, आनंद झा, संजय चौहान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement