Advertisement
अकीदत के साथ मनी ईद
ईद-उल-फितर. नमाजियों ने मांगी अमन-चैन की दुआ खलारी : खलारी तथा कोयलांचल में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. खलारी के एकमात्र जेहलीटांड़ स्थित ईदगाह में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की गयी. यहां मौलाना मो सलाउद्दीन ने नमाज अदा करायी. जामा मसजिद खलारी में 10 बजे नमाज अदा […]
ईद-उल-फितर. नमाजियों ने मांगी अमन-चैन की दुआ
खलारी : खलारी तथा कोयलांचल में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. खलारी के एकमात्र जेहलीटांड़ स्थित ईदगाह में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की गयी. यहां मौलाना मो सलाउद्दीन ने नमाज अदा करायी. जामा मसजिद खलारी में 10 बजे नमाज अदा की गयी.
मसजिद के मौलाना ने नमाजियों को ईद की नमाज अदा करायी. इस दौरान नमाजियों ने देश तथा क्षेत्र की अमन-चैन की दुआ मांगी. इसके बाद एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी. नमाजियों की सबसे अधिक भीड़ खलारी जामा मसजिद में देखी गयी.
इसके अलावे खलारी बाजारटांड़, लपरा, जेहलीटांड़, धमधमिया, हुटाप, भूतनगर, डकरा, राय तथा पुरनीराय मसजिद में ईद की नमाज अदा की गयी. ईद की नमाज शुरू करने से पूर्व लोगों ने जकात (दान) निकाला. ईद को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. क्षेत्र में पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.
शाम तक एक-दूसरे के घर जाकर लोगों ने ईद की बधाई दी. सेवई का आनंद लिया. जिप सदस्य सह मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी, राजद नेता इस्माइल अंसारी, कांग्रेस नेता तनवीर आलम, नूर मोहम्मद आदि ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए व. ईद की बधाई दी व सेवई का आनंद उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement