Advertisement
चांद दिखा, ईद आज
सुबह नौ बजे अदा होगी नमाज खलारी : बुधवार को रोजेदारों ने 30वां रोजा रखा. गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. खलारी के अधिकतर मसजिदों में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी. खलारी के जेहलीटांड़ स्थित एकमात्र ईदगाह में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी. इसके अलावे राय, […]
सुबह नौ बजे अदा होगी नमाज
खलारी : बुधवार को रोजेदारों ने 30वां रोजा रखा. गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. खलारी के अधिकतर मसजिदों में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी. खलारी के जेहलीटांड़ स्थित एकमात्र ईदगाह में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी. इसके अलावे राय, जेहलीटांड़, डकरा, बाजारटांड़ स्थित मसजिद में सुबह नौ बजे ईद की नमाज होगी.
भूतनगर में सवा नौ बजे नमाज होगी. खलारी जामा मसजिद में 9.30 बजे ईद की नमाज होगी. त्योहार की पूर्व संध्या पर रोजेदारों सहित मुसलिम परिवारों में काफी उत्साह देखा गया. खास कर बच्चे काफी उत्साहित हैं. बुधवार को लोगों ने अंतिम खरीदारी की. सेवई दुकानों, श्रृंगार की दुकानों, जूता व कपड़ों की दुकानों पर काफी गहमागहमी रही.
पिपरवार : थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी और वीएमएन क्लब के सदर मो असलम के आवास पर गुरुवार को 11 बजे से को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें पिपरवार और एनके क्षेत्र के कई सीसीएल अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, विस्थापित ग्रामीणों सहित अन्य लोगों को आमांत्रित किया गया है. अशोक परियोजना से सटे न्यू मंगरदाहा में झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के चतरा जिला महासचिव सह सीटू नेता इसलाम अंसारी व न्यूमंगरदाहा अंजुमन के सदर मो ताज ने भी ईद मिलन समारोह का आयोजन किया है.
पिपरवार : कोयलांचल आसपास के ग्रामीण इलाकों में ईद का त्योहार गुरुवार को मनाया जायेगा. ईद को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बचरा जामा मसजिद में ईद की नमाज अदा करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मसजिद में साफ-सफाई के अलावे रंगाई का कार्य भी पूरा हो गया है. बारिश को देखते हुए मसजिद के बाहर पंडाल भी लगाया जा रहा है. अन्य मसजिदो में भी ईद की नमाज तैयारी पूरी कर ली गयी है.
त्योहार को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार की शाम चांद दिखने के साथ ही लोग अंतिम खरीदारी करने के लिए बाजारों में निकल पड़े. बचरा और राय बाजार में काफी चहल पहल़देखी गयी. संबंधित मसजिदों की ओर से लोगों से ईद की नमाज अदा करने के लिए समय पर पहुंचने की अपील की गयी है.
जीएम ने दी ईद की बधाई
पिपरवार. पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक सैयद शकील अहमद ने पिपरवार कोयलांचलवासियोें को ईद की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारगी और खुशियों का त्योहार है. उन्होंने इस त्योहार को आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement