Advertisement
सोनाडुबी नदी की सफाई की पोल खुली
खलारी : सोनाडुबी नदी के सीसीएल प्रबंधन तथा मोनेट कोल वासरी प्रबंधन द्वारा सफाई का पोल पहली बारिश में ही खुल गया. पिछले दिनों राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा शिकंजा कसने के बाद सीसीएल तथा मोनेट प्रबंधन हरकत में आयी थी. सीसीएल की ओर से मशीन लगा कर नदी की सफाई की गयी. मंत्री सरयू […]
खलारी : सोनाडुबी नदी के सीसीएल प्रबंधन तथा मोनेट कोल वासरी प्रबंधन द्वारा सफाई का पोल पहली बारिश में ही खुल गया. पिछले दिनों राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा शिकंजा कसने के बाद सीसीएल तथा मोनेट प्रबंधन हरकत में आयी थी. सीसीएल की ओर से मशीन लगा कर नदी की सफाई की गयी. मंत्री सरयू राय के खलारी दौरे के बाद यह सब हुआ था. इसलिए इस पर राजनीति भी हुई. विगत दिनों भारी बारिश के बाद सोनाडुबी नदी में आयी बाढ़ के बाद हालात फिर से खराब हो गये. भूतनगर के पास नदी में ओबी और पत्थर भर गये.
ग्रामीणों ने बताया कि सफाई के दौरान ओबी का मलवा नदी से निकाल कर नदी किनारे ही रख दिया गया था, जो बाढ़ में फिर से नदी में फैल गयी है. नदी में पत्थर भर जाने के कारण बाढ़ का पानी भूतनगर के कई घरों में घुस गया था. ग्रामीणों को डर है कि फिर बाढ़ आयी तो घर में पानी घुस जायेगा. ग्रामीणों ने जल्द नदी से पत्थर व मलवा हटाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement