Advertisement
मनरेगा डोभा निर्माण में जेसीबी का प्रयोग देख भड़की अधिकारी
खलारी : कार्यपालक दंडाधिकारी सुषमा बड़ाइक मंगलवार को खलारी क्षेत्र में डोभा निर्माण का निरीक्षण करने आयीं. इस क्रम में वे राय, बमने व विश्रामपुर पंचायत में कई डोभा निर्माण स्थलों पर गयीं. एक डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग देख वे काफी नाराज हुईं. उक्त डोभा मनरेगा के तहत खोदा जाना था. सुषमा […]
खलारी : कार्यपालक दंडाधिकारी सुषमा बड़ाइक मंगलवार को खलारी क्षेत्र में डोभा निर्माण का निरीक्षण करने आयीं. इस क्रम में वे राय, बमने व विश्रामपुर पंचायत में कई डोभा निर्माण स्थलों पर गयीं. एक डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग देख वे काफी नाराज हुईं.
उक्त डोभा मनरेगा के तहत खोदा जाना था. सुषमा ने संबंधित कर्मचारियों व मेठ को जम कर डांट पिलायी. कहा कि मनरेगा कर्मी अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में ध्यान देकर डोभा निर्माण जल्द से जल्द पूरा करायें. मनरेगा के डोभा में मशीन के प्रयोग की शिकायत मिली, तो कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान बीपीओ कुसुम टोप्पो, जेइ रूस्तम आलम, रमेश कुमार भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement