25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएस खूंटी व हिल पैंथर की टीम फाइनल में

तोरपा प्रीमियर लीग सेमीफाइनल में इवीएस खूंटी ने तोरपा इंडियंस व हिल पैंथर ने तोरपा स्ट्राइकर्स को हराया तोरपा : तोरपा प्रीमियर लीग का फाइनल इवीएस एवेंजर खूंटी व हिल पैंथर तोरपा के बीच खेला जायेगा. रविवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में इवीएस खूंटी ने तोरपा इंडियंस को तथा हिल पैंथर ने तोरपा स्ट्राइकर्स […]

तोरपा प्रीमियर लीग
सेमीफाइनल में इवीएस खूंटी ने तोरपा इंडियंस व हिल पैंथर ने तोरपा स्ट्राइकर्स को हराया
तोरपा : तोरपा प्रीमियर लीग का फाइनल इवीएस एवेंजर खूंटी व हिल पैंथर तोरपा के बीच खेला जायेगा. रविवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में इवीएस खूंटी ने तोरपा इंडियंस को तथा हिल पैंथर ने तोरपा स्ट्राइकर्स को हराया. पहले मैच में इवीएस खूंटी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनायी. सौरभ ने नाबाद 67 व आदर्श ने 22 गेंद पर 68 रन की जबरदस्त पारी खेली.
करमचंद ने 36 व पीटर ने 33 रन का योगदान दिया. 235 रन का लक्ष्य लेकर उतरी तोरपा इंडियंस की टीम मात्र 85 रन पर ऑल आउट हो गयी. अफरोज ने 18, राजा 17 व कनिष्क ने 16 रन बनाये. अनिल व विक्की ने चार-चार विकेट लिये. इवीएस के आदर्श को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
दूसरे सेमीफाइनल में हिल पैंथर की टीम 20 ओवर में 183 रन बनायी. रितेश ने 59 गेदों पर 114 रन बनाये. इसके जवाब में तोरपा स्ट्राइकर्स की टीम 110 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. विनोद ने 34 व तलहा ने 18 रन बनाये. हिल पैंथर के रितेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ नागेश्वर मांझी व अंपायर विवेक कुमार ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें