खूंटी : धूल-गर्द के कारण खूंटी के पिपराटोली से वन चेकनाका तक आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. यहां हो रहा सड़क चौड़ीकरण का काम पिछले तीन दिन से बंद है.
संवेदक ने सड़क की खुदाई कर उस पर चिप्स बिछा कर छोड़ दिया है. वाहनों के गुजरने से धूल-गर्द उड़ने लगता है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. हादसे की आशंका भी बनी रहती है.
क्या है नियम : सड़क निर्माण के दौरान धूल-गर्द से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए निर्माणाधीन सड़क पर समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जाता है, लेकिन खूंटी में ऐसा नहीं हो रहा.