एनएससी से जुड़ें, कमायें मुनाफा 7 तोरपा 2 – फसल का निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य.पतला फ्लायर…राष्ट्रीय बीज निगम के प्रबंधक (बिहार-झारखंड) ने कहाकृषि मेला सह बाजार विस्तारीकरण कार्यक्रमतोरपा. तोरपा महिला संघ द्वारा प्रखंड के कमसमार गांव के पास गुरुवार को कृषि मेला का आयोजन किया गया. किसानों द्वारा उत्पादित तरबूज व ओल की प्रदर्शनी लगायी गयी. उत्पादित कृषि उत्पादों के बाजार विस्तारीकरण को लेकर विमर्श किया गया. राष्ट्रीय बीज निगम के प्रबंधक (बिहार-झारखंड) एके राम ने कहा कि किसान राष्ट्रीय बीज निगम से जुड़ कर बादाम आदि फसलों की खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं. एनएससी से जुड़ने पर उन्हें उत्पादित फसलों के लिए बाजार खोजने की भी आवश्यकता नहीं है. सारा उत्पाद एनएससी स्वयं खरीद लेगा. सरई संस्था के सुनील ने तरबूज की मार्केटिंग की जानकारी दी. प्रमुख रोशनी गुड़िया ने कहा कि किसान कृषि को आय का साधन बना रहे हैं यह प्रशंसनीय है. उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना ने कहा कि महिला मंडल के सहयोग से किसान खाने के साथ-साथ बेचने के लिए नकदी फसल का उत्पादन कर रहे हैं यह अच्छा संकेत है. बीडीओ प्रभाकर ओझा ने कहा कि कम संसाधन व सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के बावजूद किसान नकदी फसल उगा कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रहे हैं. महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर डेफिनी ने महिलाओं व किसानों के कार्यों की सराहना की. अतिथियों ने किसानों के खेतों में जाकर फसल का भी मुआयना किया. मौके पर मुखिया अमृत भेंगरा, प्रदान के प्रेम शंकर, रवि, मनिंद्र केशव, रमेश अभिषेक, हिमांशु, युवराज, हेमंत देवांगन, बापी गरई, नवज्योति राय, प्रशांत कुमार, अभिजीत जेना, सिंजेंटा फाउंडेशन के अभिजीत नायक, केजीवीके के अनुराग कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, जेएसएस रवि कुमार सहगल, तोरपा महिला संघ की अध्यक्ष सोनी तिर्की, सचिव आइलिन तोपनो, कोषाध्यक्ष गोदलिबा केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एनएससी से जुड़ें, कमायें मुनाफा
एनएससी से जुड़ें, कमायें मुनाफा 7 तोरपा 2 – फसल का निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य.पतला फ्लायर…राष्ट्रीय बीज निगम के प्रबंधक (बिहार-झारखंड) ने कहाकृषि मेला सह बाजार विस्तारीकरण कार्यक्रमतोरपा. तोरपा महिला संघ द्वारा प्रखंड के कमसमार गांव के पास गुरुवार को कृषि मेला का आयोजन किया गया. किसानों द्वारा उत्पादित तरबूज व ओल की प्रदर्शनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement