डकरा : विपरीत परिस्थितियों में एनके एरिया ने कोयला उत्पादन के क्षेत्र में जो 14 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है, उसका सारा श्रेय यहां के कामगारों, श्रमिक प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को जाता है. यह आगे बड़ी उपलब्धि हासिल करने को प्रेरित करता है. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र ने कही.
वे शुक्रवार की शाम डकरा वीआइपी क्लब में वर्ष 2015-16 की उपलब्धि और 2016-17 की कार्ययोजना विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा नया वित्तीय वर्ष एनके एरिया को एक नये गौरव की ओर ले जायेगा. इसी विश्वास के साथ काम करना है. एनके एरिया के उप महाप्रबंधक भीके अग्रवाल ने पिछले वर्ष की उपलब्धि से अवगत कराया.
कार्यक्रम को एनके एरिया सलाहकार समिति के सदस्य अमरभूषण सिंह, शैलेंद्रनाथ शाहदेव, मिथिलेश सिंह, प्रेम कुमार, एके तिवारी, बीएन पांडेय, ललन सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन कमलेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन एनके एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक एके सिंह ने किया.
मौके पर एनके एरिया सीसीएल सांस्कृतिक टीम के साथ मिलकर स्थानीय विद्यालयों के बच्चों व कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर केडी प्रसाद, ओपी चौबे, पीसी केवट, एमके अग्रवाल, गोपाल सफी, एसके गोस्वामी, जेके सिंह, राजीव कुमार, एके शर्मा, गोल्टेन यादव, एसएन सिंह, सुनील कुमार सिंह, दीपांकर, प्रताप रंजन, मनोज श्रीवास्तव, आरके सिंह, तेरेसा तिग्गा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.