Advertisement
क्रिकेट की दीवानगी : 1983 से हर मैच का स्कोर लिखा
मैच के दिन सारा काम छोड़ देते हैं, धोनी से मिलने की है तमन्ना तोरपा : क्रिकेट के दीवाने दुनिया भर में हैं. इसी तरह का एक दीवाना तोरपा प्रखंड के मरचा गांव में भी है. नाम है कामेश्वर सिंह. वे स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. 76 वर्षीय सिंह 1983 के बाद से हर […]
मैच के दिन सारा काम छोड़ देते हैं, धोनी से मिलने की है तमन्ना
तोरपा : क्रिकेट के दीवाने दुनिया भर में हैं. इसी तरह का एक दीवाना तोरपा प्रखंड के मरचा गांव में भी है. नाम है कामेश्वर सिंह. वे स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. 76 वर्षीय सिंह 1983 के बाद से हर मैच का स्कोर कार्ड डायरी में लिखते आ रहे हैं.
किस मैच में कपिलदेव ने कितने विकेट लिये, सुनील गवास्कर ने कितने रन बनाये, किस मैच में भारत कितने रन या विकेट से मैच जीता या हारा, संपूर्ण जानकारी रखते हैं. क्रिकेट उनकी जुबान पर है. मैच के दिन वे कॉपी व पेन लेकर टीवी के पास बैठते हैं तथा हर ओवर का रन, विकेट आदि सहित पूरा स्कोर लिखते हैं. वह बताते हैं कि क्रिकेट का शौक तो उन्हें बचपन से ही है.
बचपन में गली में क्रिकेट खेला करता था, परंतु 1983 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता, उसके बाद से उनकी रूचि क्रिकेट के प्रति बढ़ गयी. बताया कि पहले तो टीवी नहीं था तो रेडियो पर सुन कर मैच का रिकार्ड लिखते थे. यदि किसी काम से बाहर जाने लगते हैं तो किसी दूसरे को लिखने की जिम्मेवारी देकर जाते हैं. भारत के मैच के अलावे अन्य देशों के मैच का भी रिकार्ड उनके पास है.
भाई का श्राद्ध कर्म छोड़ मैच देखा
कामेश्वर सिंह बताते हैं कि एक बार भारत और पाकिस्तान का मैच था. इसी दिन उनके भाई का श्राद्धकर्म था. परंतु उस दिन वे कार्यक्रम को छोड़ कर मैच देखे थे. उस मैच में भारत जीता था.
एमएस धोनी से मिलने की है तमन्ना
श्री सिंह की तमन्ना एमएस धोनी से मिलने की है. वे कहते हैं कि धोनी ने ही देश को दो-दो विश्वकप दिलाया. धोनी अक्सर उनके सपने में आते हैं. पूछने पर वे बताते हैं सचिन महानतम खिलाड़ी हैं और धोनी नंबर वन कप्तान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement