Advertisement
छात्र को अगवा कर पीटा, घायल
पिपरवार : जैन गांव के निकट सेे एक छात्र को अगवा कर लाठी-डंडे से पीट कर घायल करने का मामला सामने आया है. संतोष उरांव (16 वर्ष) नामक उक्त छात्र कल्याणपुर निवासी गया उरांव का पुत्र है. पिपरवार विकास विद्यालय में नौवीं में पढ़ता है. संतोष ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अशोक डंप […]
पिपरवार : जैन गांव के निकट सेे एक छात्र को अगवा कर लाठी-डंडे से पीट कर घायल करने का मामला सामने आया है. संतोष उरांव (16 वर्ष) नामक उक्त छात्र कल्याणपुर निवासी गया उरांव का पुत्र है. पिपरवार विकास विद्यालय में नौवीं में पढ़ता है. संतोष ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अशोक डंप से अपने साथियों के साथ लौट रहा था. इसी बीच बिजैन स्कूल के पास बिजैन के मनोज राम, अमित राम, रंजन राम व दो अन्य युवकों ने उसे व उसके साथियों को रोक लिया. उससे उसके एक दोस्त विकास के संबंध में पूछताछ करने लगे.
इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करने पर मारपीट शुरू कर दी. साथियों को भगा दिया व उसे पकड़ कर बिजैन जंगल ले गये. इधर घटना की जानकारी संतोष के साथियों से मिलने के बाद परिजन आशंकित हो गये व उसकी तलाश में बिजैन पहुंचे. इस बीच जंगल में संतोष को लाठी-डंडे से पीटने के बाद छोड़ दिया गया था.
घायल संतोष ने परिजनों को सारी घटना की जानकारी दी. इस संबंध में संतोष के पिता ने पिपरवार थाना में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने घायल संतोष का बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार कराया व मामले की छानबीन शुरू कर दी है. क्षेत्र में चर्चा है कि उक्त घटना प्रेम-प्रसंग को लेकर अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement