Advertisement
हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय
कोयलांचल में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनी. शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुअों का तांता लगा रहा. कई शिवालयों में शिव विवाह का आयोजन हुआ. खलारी : प्रखंड में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया. जलाभिषेक के लिए शिवालयों में दिन भर भीड़ लगी रही. इस मौके पर कई शिवालयों में भजन-कीर्तन तथा अखंड कीर्तन […]
कोयलांचल में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनी. शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुअों का तांता लगा रहा. कई शिवालयों में शिव विवाह का आयोजन हुआ.
खलारी : प्रखंड में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया. जलाभिषेक के लिए शिवालयों में दिन भर भीड़ लगी रही. इस मौके पर कई शिवालयों में भजन-कीर्तन तथा अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं शिवालयों में दिन भर भक्ति गीत गूंजते रहे.
चूरी, भगत मोड़ शिव माहेश्वरी समेत कई अन्य जगहों पर मेला का आयोजन किया गया. शिवालयों के बाहर प्रसाद व फलों की दुकानें लगी थी. शाम में पहाड़ी मंदिर, जानकी रमन मंदिर, न्यू मुंडा टोली, मोहननगर आदि शिव मंदिरों में शिव-पार्वती विवाह का आयोजन हुआ. इधर खलारी थाना में भी शिव-पार्वती के विवाह का आयोजन किया गया. बिहार से आये व्यास ने शिव भक्ति पर आधारित गीतों से लोगों को खूब झुमाया. जलाभिषेक को लेकर खलारी के पहाड़ी मंदिर स्थित शिवालय में काफी भीड़ थी.
मंदिर के बाहर तक श्रद्धालुओं की कतार लगी थी. जानकी रमण मंदिर, पहाड़ी मंदिर, खलारी बाजारटांड़, करकट्टा, लपरा, वन विभाग, गुलमोहर, हेसालौंग, नवाडीह, धमधमिया, बी टाइप, नौ नंबर, मोहननगर, न्यू मुंडा टोली, नर्मदेश्वर डकरा, सुभाषनगर, चूरी, राय तथा पुरानी राय के शिव मंदिरों में श्रद्धालुअों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement