10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक की गुणवत्ता से विद्यार्थी व अभिभावक खुश

छात्रों को पोशाक के साथ पहली बार टाई व बेल्ट एवं छात्राअों को दुपट्टा भी दिया गया डकरा : खलारी प्रखंड के कुल 73 विद्यालय के लगभग 5500 बच्चों के बीच इस वर्ष जो पोशाक का वितरण हुआ है, उसकी गुणवत्ता से बच्चे व अभिभावक काफी खुश हैं. पिछले वर्ष जो पोशाक बांटी गयी थी, […]

छात्रों को पोशाक के साथ पहली बार टाई व बेल्ट एवं छात्राअों को दुपट्टा भी दिया गया
डकरा : खलारी प्रखंड के कुल 73 विद्यालय के लगभग 5500 बच्चों के बीच इस वर्ष जो पोशाक का वितरण हुआ है, उसकी गुणवत्ता से बच्चे व अभिभावक काफी खुश हैं. पिछले वर्ष जो पोशाक बांटी गयी थी, उसे लेकर कई तरह की शिकायत थी. छात्राअों को सलवार-समीज के साथ दुपट्टा नहीं दिया गया था.
इसके अलावा कपड़े की गुणवत्ता और माप को लेकर भी लोगों की काफी शिकायत थी. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि एक स्थानीय भाजपा नेत्री ने इसकी लिखित शिकायत राज्य महिला आयोग व शिक्षामंत्री जबकि खलारी भाजपा अध्यक्ष भरत रजक ने मुख्यमंत्री से की. अब तक मामले की जांच चल रही है. कुछ शिक्षकों ने बताया कि पिछले वर्ष बगैर उनकी जानकारी के बच्चों की पोशाक विद्यालय भेज दी गयी थी.
इस वर्ष पहले माप लिया गया तब कपड़े की गुणवत्ता की जांच कर ऑर्डर दिया गया. यही नहीं छात्रों को पोशाक के साथ पहली बार टाई व बेल्ट एवं छात्राअों को दुपट्टा भी दिया गया. पिछले वर्ष भी एक पोशाक पर 400 रुपये का आवंटन था, इस बार भी यही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें