जिला के नवनियुक्त शिक्षकों ने डीसी सहित जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर समस्याअों के निदान की मांग की है. कहा है कि स्कूलों में नियुक्ति की बाबत मनमाना रवैया अपनाया गया है.
खूंटी : जिला के नवनियुक्त 377 शिक्षकों को विभिन्न प्रखंडों के राजकीय प्राथमिक, मध्य एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया. प्रतिनियुक्ति सूची चार मार्च को विभागीय स्तर पर जारी कर दी गयी.
नवनियुक्त शिक्षक शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर में जमा हुए. उनका कहना था कि नवनियुक्त शिक्षकों की स्कूलों में नियुक्ति की बाबत अधिकारियों ने मनमाना रवैया अपनाया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश की अवहेलना की गयी है.
कई शिक्षकों ने बताया कि उनकी नियुक्ति ऐसे सुदूर विद्यालयों में कर दी गयी है, जहां मुंडारी भाषा बोली जाती है. जबकि संबंधित शिक्षक मुंडारी भाषा नहीं जानते हैं. ऐसे में वे बच्चों को कैसे गुणवत्तायुक्त शिक्षा दे पायेंगे. कई शिक्षिकाओं ने कहा कि उनकी नियुक्ति ऐसे सुदूर विद्यालयों में की गयी है, जहां कोई वाहन नहीं चलते हैं. ऐसे में वे कैसे स्कूल जा पायेंगी.
जिला के सुदूर क्षेत्र नक्सल एवं उग्रवाद से प्रभावित हैं. ऐसे में गांव में किराया का घर लेकर ठहरा भी नहीं जा सकता. नि:शक्त शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों को भी कम्युनिकेशन विहीन गांवों के स्कूलों में नियुक्त कर दिया गया है. जिससे वे असमंजस की स्थिति में हैं. शिक्षकों की मानें, तो नियुक्ति में सरकार के सचिव के आदेश का जिला प्रशासन द्वारा रत्ती भर पालन नहीं हुआ है.