Advertisement
मजदूरों का कल्याण इंटक ही करेगा
डकरा : कांग्रेस के बिना देश का और इंटक के बिना कोयला मजदूरों का कोई कल्याण नहीं कर सकता है. कांग्रेस के बिना देश की हालत को पूरी दुनिया देख रही है और इंटक के नाम पर अपनी राजनैतिक दुकानदारी चलानेवाले अब मैदान छोड़ कर भागने की तैयारी में हैं. उक्त बातें इंटक के राष्ट्रीय […]
डकरा : कांग्रेस के बिना देश का और इंटक के बिना कोयला मजदूरों का कोई कल्याण नहीं कर सकता है. कांग्रेस के बिना देश की हालत को पूरी दुनिया देख रही है और इंटक के नाम पर अपनी राजनैतिक दुकानदारी चलानेवाले अब मैदान छोड़ कर भागने की तैयारी में हैं.
उक्त बातें इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने सोमवार को डकरा वीआइपी क्लब में आरसीएमएस के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने इंटक के दूसरे गुट के नेता राजेंद्र सिंह का नाम लिए बिना, कहा कि कुछ लोग 10 साल तक इंटक के नाम पर कोयला मजदूरों को ठग रहे थे. जब माननीय झारखंड उच्च न्यायलय ने इस सबंध में सब स्पष्ट कर दिया तब अपने नकली इंटक को एचएमएस में विलय करने के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं. मेरे नेतृत्व में चल रहा इंटक देश के 28 राज्य में काम कर रही है.
10वां वेतन समझौता मजदूरों की सोच के अनुसार होगा. इसके लिए संगठन हर तरीके से काम कर रही है. समारोह को बीएन पांडेय, अब्दुल्ला अंसारी, छविनाथ सिंह, अजय दुबे, एसएन झा, इसराफील अंसारी, अताउल्लाह, अजय सिंह, पुट्टू सिंह, मिथिलेश दुबे, संतोश शाह, सतीश पांडेय, ओमप्रकाश प्रजापति, ऋषिकेश मिश्रा, नूर मोहम्मद, इसहाक अंसारी सहित लगभग दो दर्जन नेताओं ने संबोधित किया. इसके पूर्व डकरा पहुंचने पर ददई दुबे एवं सभी केंद्रीय नेताओं का एनके एरिया कमेटी ने स्वागत किया.
समारोह की अध्यक्षता व संचालन बीएन पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन अब्दुल्ला अंसारी ने किया. इस अवसर पर बैजनाथ पांडेय, कन्हाई पासी, शंकर सिंह, जेडएच खान, सुरेेश सिंह, गुड्डू सिंह, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, इसलाम अंसारी सहित बड़ी संख्या में संगठित और असंगठित मजदूर मौजूद थे.
डकरा. सीसीएल की सबसे बड़ी एरिया और एशिया का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र मगध अाम्रपाली को सीसीएल नहीं, बल्कि टीपीसी के उग्रवादी चला रहे हैं. इस काम में आउट सोर्स कंपनी और सीसीएल के सीएमडी की भी मिलीभगत है. सीएमडी गोपाल सिंह ने गलत काम की परंपरा की शुरूआत कर यहां से जाने की तैयारी में हैं, लेकिन वे कहीं चले जायें, बचेंगे नहीं.
उक्त बातें कांग्रेस सह इंटक नेता ददई दुबे ने डकरा में पत्रकारों से बातचीत में कही. कहा कि पूरे राज्य में नक्सलियों की हुकुमत चल रही है और प्रशासन एवं राज्य के मुखिया बंद कमरे में नक्सलियों को समाप्त करने का झूठा आश्वासन दे रहे हैं. जनता सब कुछ समझ रही है. समय आने पर उसका जवाब जरूर देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement