10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस गश्त सुदृढ़ होगी : डीसी

जिला पुलिस को मिली दो पीसीआर वैन जिला पुलिस कंट्रोल रूम में जल्द चालू हो जायेगा 100 नंबर खूंटी : प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जिला पुलिस को दो पीसीआर(टाटा सफारी स्ट्रीम) वाहन मिले हैं. खूंटी थाना परिसर में सोमवार को डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे एवं एसपी अनीस गुप्ता ने खूंटी थाना एवं तोरपा थाना […]

जिला पुलिस को मिली दो पीसीआर वैन
जिला पुलिस कंट्रोल रूम में जल्द चालू हो जायेगा 100 नंबर
खूंटी : प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जिला पुलिस को दो पीसीआर(टाटा सफारी स्ट्रीम) वाहन मिले हैं. खूंटी थाना परिसर में सोमवार को डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे एवं एसपी अनीस गुप्ता ने खूंटी थाना एवं तोरपा थाना को एक-एक वाहन सुपूर्द किये. इससे पूर्व दोनों वाहनों को उक्त दोनों अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने कहा कि उक्त दो पीसीआर वैन के मिल जाने से पुलिस गश्ती और सुदृढ़ होगी. लोगों को इसका लाभ जरूर मिलेगा. उन्होंने पुलिसकर्मियों को और बेहतर ढंग से गश्त करने को कहा.
ताकि वाहन देने का उद्येश्य पूरा हो सके. एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि दोनों वाहनों का उपयोग हाइवे गश्ती में होगा. खूंटी थाना की वाहन खूंटी-रांची मुख्य पथ पर, जबकि तोरपा थाना की वाहन खूंटी-तोरपा मुख्य पथ पर लगातार गश्त पर रहेगी. एसपी ने कहा कि जल्द जिला पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर चालू हो जायेगा. किसी भी सड़क दुर्घटना व अन्य घटना के होने पर 100 नंबर पर कॉल करते ही पीसीआर वैन तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जायेगी. राहत कार्य शीघ्र शुरू होगा.
एसपी ने कहा कि सभी थानों के लिए प्रदेश मुख्यालय से उक्त पीसीआर वैन की मांग की गयी है. जैसे ही वाहन मिलेंगे, अन्य थानों को भी पीसीआर वैन मुहैया करा दिया जायेगा. समारोह में खूंटी थानेदार अरुण कुमार दुबे, महिला थानेदार अराधना सिंह, तौसिफ अहमद, बमबम कुमार, राजन कुमार, सुंदर हेम्ब्रोम आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें