Advertisement
बस व बाइक में भिड़ंत, एक मरा
खूंटी : खूंटी-तोरपा पथ पर अंगराबाड़ी के समीप बुधवार की दोपहर में हुई बाइक (जेएच 01 एजे(टी) 2488 एवं यात्री बस जेएच 01 ए एल 8787 के बीच भीड़ंत होने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठा आलोक डहंगा(16)(खूंटी के टकरा निवासी) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना में आलोक […]
खूंटी : खूंटी-तोरपा पथ पर अंगराबाड़ी के समीप बुधवार की दोपहर में हुई बाइक (जेएच 01 एजे(टी) 2488 एवं यात्री बस जेएच 01 ए एल 8787 के बीच भीड़ंत होने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.
जबकि पीछे बैठा आलोक डहंगा(16)(खूंटी के टकरा निवासी) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना में आलोक डहंगा का दोनों पैर टूट गया है. उसका इलाज खूंटी के सदर अस्पताल में चल रहा है.जानकारी के मुताबिक उक्त दोनों युवक अपनी नयी बाइक से तोरपा की ओर से तेज रफ्तार में खूंटी की ओर आ रहे थे. अंगराबाड़ी के साईं होटल के समीप बाइक एवं बस की सीधी टक्कर हो गयी.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुरहू थाना प्रभारी अहमद अलि घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में करते हुए, दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी पहुंचाया. मुरहू पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के बाद चालक ने बस समेत स्वयं को तोरपा पुलिस के हवाले कर दिया. दुर्घटना के मामले में मुरहू थाना में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement