Advertisement
ग्रामीणों ने रेंजर को एक घंटा तक बंधक बनाये रखा
बुंडू : प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात विगत कई माह से जारी है. जंगली हाथियों के हमले से कई लोगों की जानें गयी है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. सैकड़ों किसानों के फसलों को क्षति पहुंची है. इसके बावजूद सरकार और वन विभाग जंगली हाथियों को भगाने की दिशा में गंभीर नहीं है. […]
बुंडू : प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात विगत कई माह से जारी है. जंगली हाथियों के हमले से कई लोगों की जानें गयी है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. सैकड़ों किसानों के फसलों को क्षति पहुंची है.
इसके बावजूद सरकार और वन विभाग जंगली हाथियों को भगाने की दिशा में गंभीर नहीं है. बुंडू शहरी क्षेत्र में जंगली हाथियों के उत्पात के विरोध में प्रात: आठ बजे ही सैकड़ों ग्रामीण महिला, पुरुष हथियार से लैस वन क्षेत्र कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. वन क्षेत्र पदाधिकारी विरेंद्र कुमार सिंह को कार्यालय परिसर में ही ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
आक्रोशित ग्रामीण वन क्षेत्र पदाधिकारी को बंधक बना कर उनसे हाथी को क्षेत्र से भगाने, यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति भुगतान करने की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना मिलने पर विधायक विकास कुमार मुंडा विधान सभा सत्र छोड़ कर बुंडू स्थित वन विभाग कार्यालय पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया और मामले को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement