Advertisement
गांव के समग्र विकास के लिए योजनाएं चुनें : डीसी
खूंटी : योजना बनाओ अभियान के तहत डीआरडीए सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ष्ण बाघमारे ने कहा कि अभियान के तहत वैसी योजनाएं बनाये, जिससे गांवों का समग्र विकास हो सके. अभियान के तहत गांवों को विकसित करने के लिए सोच को भी […]
खूंटी : योजना बनाओ अभियान के तहत डीआरडीए सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ष्ण बाघमारे ने कहा कि अभियान के तहत वैसी योजनाएं बनाये, जिससे गांवों का समग्र विकास हो सके.
अभियान के तहत गांवों को विकसित करने के लिए सोच को भी विकासित करने की जरूरत है. केवल कुआं, नाला व सड़क बनाने तक ही सीमित नहीं रहना है. पलामू के बाद खूंटी जिला ड्राई जोन में है. ऐसे में बड़ा चेकडैम व बारिश के पानी के संरक्षण के लिए चेकडैम बनाने की जरूरत है.
डीसी ने जल संरक्षण, सिंचाई, स्कूलों में पुस्तकालय, किचन गार्डन, प्रयोगशाला, कौशल विकास को बढ़ावा देने तथा जितनी लिफ्ट इरीगेशन की योजनाएं ठप पड़ी है, उन्हें सोलर से जोड़ने की बात कही. डीडीसी शशिधर मंडल ने कहा कि योजना का अधिकारी चयन करें, तो पूर्ण रूप से करें. कोई भी योजना लें, तो पूर्ण रूप से ले. ग्रामसभा में महिलाओं की 40 प्रतिशत भागीदारी जरूर हो. कार्यशाला में जिप अध्यक्ष जोनिका गुड़िया, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप समेत जिला के सभी प्रखंडों के बीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement