प्रतिनिधि, खूंटी.
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कमेटी की बैठक हुई. जिसमें बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 148 गांवों में से 56 आदिवासी बहुल गांवों को अभियान के तहत चयनित किया गया है. चयनित गांवों में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा. ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम, जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र, आवास योजना, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य, मनरेगा, वोटर आइडी, राशन कार्ड, केसीसी, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि चिह्नित गांवों में कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए. इसके लिए सभी योग्य लोगों की पहचान कर उन्हें योजना से लाभान्वित करें. इसके लिए बीडीओ ने गांवों में बैठक कर ग्रामीणों से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. कहा कि ग्रामवार आवेदन प्राप्त कर प्रखंड कार्यालय में जमा करें. वहीं पंचायत में साप्ताहिक बैठक कर योजनाओं का चयन करें. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड स्तर पर भी हर 15 दिन में बैठक होगी. उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में 17 विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर सीओ एसपी आर्य, एमओआइसी डॉ कुमार आलोक बिहारी, सीडीपीओ ललिता बड़ाइक, मुखिया फागू मुंडा, अनिमा कच्छप, सोमा मिंज, प्रेमचंद टूटी, बिराजमनी संगा, ललिता देवी, मंगा नाग सहित अन्य उपस्थित थे.धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है