ओके:::कलाकृति देख मंत्रमुग्ध हुए लोगबांस व लाह से तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी लगीफोटो़ 1 – प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़फोटो़ 2 प्रमाण पत्र देते हुए बीडीओमहिलाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरिततोरपा़ महिला विकास केंद्र में बुधवार को तोरपा व रनिया प्रखंड की महिलाओं द्वारा बांस व लाह से तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में बांस व लाह से तैयार विभिन्न वस्तुओं की बिक्री भी हुई. इन कलाकृति देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो गये. कलाकृति देखने के बाद जिप अध्यक्ष मायालिना टोपनो ने कहा कि महिला विकास केंद्र का यह प्रयास रंग ला रहा है. इससे अधिक से अधिक महिलाओं का जोड़ने की आवश्यकता है. बाद में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया़ बीडीओ प्रभाकर ओझा ने उन्हेंं प्रमाण पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि इस तरह के हस्तकला के माध्यम से महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ कर अपने परिवार की अार्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती हैं. मौके पर महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर डेफिनी ने बताया कि महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद की मांग महानगरों में ज्यादा है. यहां तैयार उत्पादों को मुंबई और पूना भेजा जायेगा. उपप्रमुख अनिल भगत, झास्कोलैंप की जगरानी टोप्पो आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि तोरपा व रनिया प्रखंड की 60 महिलाओं को बांस व लाह से विभिन्न उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया है.
BREAKING NEWS
ओके:::कलाकृति देख मंत्रमुग्ध हुए लोग
ओके:::कलाकृति देख मंत्रमुग्ध हुए लोगबांस व लाह से तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी लगीफोटो़ 1 – प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़फोटो़ 2 प्रमाण पत्र देते हुए बीडीओमहिलाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरिततोरपा़ महिला विकास केंद्र में बुधवार को तोरपा व रनिया प्रखंड की महिलाओं द्वारा बांस व लाह से तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement