Advertisement
नदी तट व पहाड़ों पर पिकनिक मनायी
मुरी : पतराहातू राढू नदी व मुरी स्वर्ण रेखा नदी तट पर गुरुवार को लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया. अलग-अलग ग्रुप बना कर लोग यहां पिकनिक मनाते देखे गये. पिकनिक स्पॉट पर युवकों ने लाउडस्पीकर की भी व्यवस्था की थी. फिल्मी गीतों पर युवक दिन भर थिरकते रहे. सिल्ली के राढु नदी तट, स्वर्ण […]
मुरी : पतराहातू राढू नदी व मुरी स्वर्ण रेखा नदी तट पर गुरुवार को लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया. अलग-अलग ग्रुप बना कर लोग यहां पिकनिक मनाते देखे गये. पिकनिक स्पॉट पर युवकों ने लाउडस्पीकर की भी व्यवस्था की थी. फिल्मी गीतों पर युवक दिन भर थिरकते रहे. सिल्ली के राढु नदी तट, स्वर्ण रेखा नदी तट, देलबेडा मंदिर, मुरी टुंगरी पार्क व चाड़रीबुरू पहाड़ पर भी बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे.
मटन, चिकन व शराब खूब बिके : नये साल के पहले दिन सिल्ली व मुरी में मटन, चिकन व शराब की खूब बिक्री हुई. मटन की दुकान में सुबह होते ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. मांग को देखते हुए दुकानदारों ने कीमत बढ़ा दी थी. क्षेत्र में मटन 400 रुपये किलो, देसी मुर्गा 360 रुपये किलो, ब्यॉलर मुर्गा 200 रुपये किलो तथा मछली 160 रुपये किलो बिका. इसके अलावे सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement