Advertisement
स्कूटी सवार की मौत
खूंटी : खूंटी-तोरपा मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार डोड़मा गंगई टोली निवासी बिरसा भेंगरा (55) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना दिन के करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि बिरसा भेंगरा व एक अन्य व्यक्ति स्कूटी (जेएच01एजी-2958) से तोरपा की ओर […]
खूंटी : खूंटी-तोरपा मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार डोड़मा गंगई टोली निवासी बिरसा भेंगरा (55) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना दिन के करीब 10 बजे की है.
बताया जा रहा है कि बिरसा भेंगरा व एक अन्य व्यक्ति स्कूटी (जेएच01एजी-2958) से तोरपा की ओर से अंगराबाड़ी की ओर जा रहे थे. पराऊ मेमोरियल अस्पताल के समीप पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार दोनों बीच सड़क पर गिर पड़े. इस दौरान खूंटी की ओर आ रही ओहदार नामक यात्री बस (जेएच01एएन-7485) बिरसा भेंगरा को रौंदते हुए निकल गयी.
इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्कूटी को धक्का मारनेवाला युवक मोटरसाइकिल से भाग निकला. वहीं बस का चालक भी बस को अंगराबाड़ी के समीप छोड़ कर फरार हो गया. तोरपा पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में बस चालक के खिलाफ तोरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement