14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज निकलेगा इवीएम से जनादेश

बिरसा कॉलेज में होगी मतों की गिनती सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा मतगणना कार्य मतगणना कार्य में 200 कर्मी लगाये गये हैं खूंटी : खूंटी व तोरपा विधानसभा सीट के लिए पड़े मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी. मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना कार्य में करीब 200 अधिकारी […]

बिरसा कॉलेज में होगी मतों की गिनती
सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा मतगणना कार्य
मतगणना कार्य में 200 कर्मी लगाये गये हैं
खूंटी : खूंटी व तोरपा विधानसभा सीट के लिए पड़े मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी. मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना कार्य में करीब 200 अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया है. मतों की गिनती बिरसा कॉलेज खूंटी में होगी. दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल दो कक्ष बनाये गये हैं, जहां 14-14 टेबुल लगाये गये हैं.
खूंटी के 250 और तोरपा के 220 बूथों पर पड़े मतों की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होगी. इधर, सोमवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण दोनों विधानसभा सीट के पर्यवेक्षकों सहित डीसी सामसोन सोय, डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसडीओ घोलप रमेश गोरख ने किया. एक साथ दोनों विधानसभा क्षेत्र के बूथों के 14-14 इवीएम खुलेंगी. इस हिसाब से खूंटी विधानसभा क्षेत्र में करीब 18 राउंड व तोरपा विधानसभा क्षेत्र में करीब 16 राउंड मतगणना चलने की संभावना है. प्रत्येक मतगणना कक्ष में एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक सहायक काउंटिग अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर व एक अनुसेवक की तैनाती होगी.
डय़ूटी पर तैनात ऑब्जर्वर हर राउंड में किसी भी कक्ष में जाकर रेंडम सेंपलिंग कर पारदर्शिता की औचक जांच करेंगे. ऑब्जर्वर, मीडिया के लिए अलग से कक्ष बनाये गये हैं.
काउंटिग कक्ष के अंदर चल रहे मतगणना कार्य (इवीएम) की तसवीर लेने, मोबाइल के इस्तेमाल व लाने पर सख्त पाबंदी रहेगी. मतगणना कक्ष में मीडियाकर्मी को नियम व अनुमति के बाद ही समयानुसार प्रवेश की अनुमति होगी. डेटा इंट्री (मतों) का काम कंप्यूटराइज्ड व मैनुअल दोनों तरह से होगा. मतगणना परिसर में बगैर पास के प्रवेश पर रोक के अलावा वैसा कोई भी व्यक्ति चुनाव एजेंट (किसी भी दल का) नहीं बन सकता है, जो चुनाव जीत कर आया हो या फिर उसे प्रशासन द्वारा बॉडीगार्ड प्राप्त हो. बिरसा कॉलेज परिसर में अंदर सुरक्षा की बागडोर सीआरपीएफ, जबकि बाहर मुख्य द्वार पर जिला व अन्य पुलिस बल संभालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें