13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गला रेत कर हत्या

भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार के पुराने सब्जी मार्केट में गुरुवार की अहले सुबह एक युवक की लाश बरामद की गयी. युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. शव की शिनाख्त ऊपर धौड़ा भुइयां टोली निवासी लखन भुइयां के पुत्र भोला भुइयां उर्फ भूटिया (20) के रूप में की गयी है. भोला स्थानीय बाजार […]

भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार के पुराने सब्जी मार्केट में गुरुवार की अहले सुबह एक युवक की लाश बरामद की गयी. युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. शव की शिनाख्त ऊपर धौड़ा भुइयां टोली निवासी लखन भुइयां के पुत्र भोला भुइयां उर्फ भूटिया (20) के रूप में की गयी है.

भोला स्थानीय बाजार में मुरगी काटने का काम करता था. भुरकुंडा पुलिस ने युवक का शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सूचना पाकर डीएसपी एदरा बोदरा, इंस्पेक्टर बी टुडू भी घटना स्थल पहुंचे. मामले की छानबीन की.

थाना प्रभारी एसएन सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए मामले का जल्द उदभेदन करने को कहा.

इधर, शव मिलने की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में लोग भुरकुंडा बाजार पहुंचने लगे. हत्या के कारणों के पीछे क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही थी. जांच के लिए पहुंचे डीएसपी श्री बोदरा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग या दुश्मनी का प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर सघनता से जांच में जुटी है.

हत्याकांड का उदभेदन शीघ्र कर लिया जायेगा. पुलिस कई लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना पाकर जिप उपाध्यक्ष मनोज राम भी पहुंचे. परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें