15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

170 किसानों को लाह खेती का प्रशिक्षण मिला

जैस्कोलांप रांची और द हंस फाउंडेशन द्वारा 170 किसानों को लाह की खेती पर एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

प्रतिनिधि, कर्रा.

प्रखंड के सांगोर गांव में मंगलवार को जैस्कोलांप रांची और द हंस फाउंडेशन द्वारा 170 किसानों को लाह की खेती पर एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में कर्रा प्रखंड के बमरजा, कर्रा, मेहा, लरता और डुमरगड़ी पंचायत के तुनेल, लोटा, पहाड़टोली, सांगोर, सुवारी, कुदा, तिमड़ा, बिनगोड़ी और डुमरगड़ी गांव के लाह किसान शामिल हुए. जिसमें भारतीय प्राकृतिक लाह एवं गोंद संस्थान नामकोम के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक दिलीप कुमार ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने लाह के प्रकार, पेड़ का छंटाई, लाह पेड़ की तैयारी, बीहन बीज का उपचार, लाह बीज लगाने का विधि, विभिन्न दवा का उपयोग और इसका समय अवधि, कटाई का समय आदि के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक लाह किसान को दो दाउली, लाईलोन का थाईला, लाह स्प्रे के लिए इसाक्राब और फैक्स दवा तथा 10-10 किसानों के समूह को 20 फीट का सीढ़ी व गटोर स्प्रे मशीन 90 प्रतिशत अनुदान में प्रदान किया गया. प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर स्टीफन, फील्ड को-ऑर्डिनेटर अमित, रानी हस्सा, संध्या पूनम तिर्की, रेशमा सोरों सहित अन्य ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel