पिपरवार : बचरा दक्षिणी पंचायत में उज्ज्वला योजना के तहत फार्म भरा जाने लगा है. इस योजना के तहत राशन कार्डधारी लाभुकों से आवेदन मांगे गये हैं. मुखिया रीना देवी ने बताया कि लाल कार्ड, पीला कार्ड, गुलाबी कार्ड व सफेद कार्डधारी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आधार पर कार्ड की छायाप्रति जमा करना होगा.
राशन कार्ड में उल्लेखित परिवार के सदस्यों में से किसी एक के नाम पर आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की छायाप्रति देना अनिवार्य है. साथ ही परिवार की महिला मुखिया सदस्य के बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ दो पासपोर्ट साइज का फोटो भी लगाना होगा. प्रदेश 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि जिनके पास पहले से गैस कनेक्शन है वे इस योजना के तहत आवेदन के पात्र नहीं होंगे. दोबारा गैस कनेक्शन लेने का पता चलने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.