खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र स्थित तिनतिला पंचायत के ग्राम प्रधान मथुरा मुंडा को विवादित पत्थलगड़ी मामले में पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मुरहू, खूंटी और अड़की थाना में पांच मामले दर्ज हैं.
इसमें पूर्व सांसद कड़िया मुंडा के आवास से पांच पुलिसकर्मियों को अगवा करने का भी मामला शामिल है. एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि मथुरा मुंडा को अड़की थाना में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.
मालूम हो कि गत लोकसभा चुनाव में तिनतिला गांव में मात्र एक वोट ही पड़ा था. पुलिस के अनुसार, गांव में वोट बहिष्कार कराने में मथुरा मुंडा की भी अहम भूमिका रही है. उल्लेखनीय है कि खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी मामले में अब तक 41 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 20 से अधिक आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती तक हो चुकी है. ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर विभिन्न थानों में 23 मामले दर्ज हैं, जिसमें 300 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
