खूंटी : उपायुक्त के आदेशानुसार गठित जिला निरीक्षण समिति ने खूंटी के सहयोग विलेज बाल गृह का निरीक्षण किया.इसमें देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली गयी. निरीक्षण में बच्चों को दी जा रही सुविधाएं संतोषजनक मिली. सहयोग विलेज बाल गृह में रहनेवाले बच्चों की देखभाल अनुभवी केयर टेकर एवं नर्स कर रही हैं.
सभी बच्चों के स्वास्थ्य ठीक पाया गया. संस्था की साफ-सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त मिली. टीम के सदस्यों ने मंदरु टोली स्थित आशा ज्योतिस्का बाल गृह का भी निरीक्षण किया. यहां बच्चों को दी जा रही सुविधाओं में कुछ त्रुटियां पायी गयी. जिला निरीक्षण समिति के सदस्य सचिव अल्ताफ खान ने उक्त त्रुटि को एक सप्ताह के अंदर ठीक कर बाल कल्याण समिति को सूचित करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला निरिक्षण समिति के मेंबर बिरेश्वर बिंदिया, मरियम आइंद, निपा दास, सहयोग विलेज के इंचार्ज जसविंद्र सिंह, रामसुरेश राय, विलासी आदि उपस्थित थे.