खूंटी : 19 मई को जिला प्रशासन की टीम ने मारंगहादा के कच्चा भूत गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवायी थी. इससे लड़का पक्ष काफी नाराज है. उन्होंने सोमवार को जिला बाल संरक्षण कार्यालय में आकर हंगामा किया. लड़का पक्ष के लोगों का कहना था कि उन्हें उम्र की जानकारी नहीं थी. शादी की तैयारी में काफी रुपये भी खर्च हो गये.
उन्होंने कहा कि और भी जगह शादियां होती हैं, लेकिन उनकी ही शादी क्यों रोकी गयी. इस पर बाल कल्याण समिति के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान, सदस्य बैजनाथ कुमार सहित अन्य ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया. कहा कि लड़की के बालिग होने तक इंतजार कर लें. नाबालिग लड़की की शादी गैरकानूनी है. काफी समझाने के बाद लड़का पक्ष के लोग अपने घर वापस लौट गये.