खलारी : खलारी बीडीओ नूतन कुमारी सोमवार को बूथों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था से अवगत हुई. उन्होंने प्रखंड के राय, बमने तथा चुरी पूर्वी पंचायत के बूथ संख्या 55 से लेकर बूथ संख्या 60 तक का निरीक्षण किया.
जिसमें राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुरी कोलियरी, सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय राय कोलियरी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय राय, राजकीय मध्य विद्यालय पुरनी राय, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुंडू,राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बमने स्थित बूथ शामिल है. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली तथा रैंप व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं जिन बूथों पर व्यवस्थाओं में कुछ कमी पायी गयी वहां संबंधित अधिकारियों को अविलंब कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने राय कलस्टर का भी निरीक्षण किया. बीडीओ के साथ निरीक्षण में बीसीओ रामपुकार प्रजापति भी शामिल थे.