250 ग्राम अफीम व 60 हजार नकद के साथ एक गिरफ्तार
खूंटी : अड़की पुलिस ने गुंटूरा गांव के बुरूमुली नदी पुल के समीप से कार चालक नंद कुमार साहू (सिसई, गुमला) को गिरफ्तार किया.कार से 250 ग्राम अफीम व 60300 रुपये नकद बरामद हुए. पुलिस कार जब्त कर चालक से पूछताछ कर रही है. मौके से एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा. एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि नंद कुमार साहू के पास पांच एटीएम कार्ड भी मिला है. इसकी जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि नंद कुमार साहू अफीम खरीदने के लिए अड़की क्षेत्र गया हुआ था. उसकी गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान में अड़की थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, सअनि फिलिप कुजूर व अन्य शामिल थे.