बुंडू : प्रखंड के बारूहातू पंचायत के नवाडीह, सेरेंगटोली, रागय, तिलाइपीड़ी, तोलसांड़ी, गयाजारा, उपर गयाजारा गांव के ग्रामीणों ने रेदा बाजार में बैठक कर रोड नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया. साथ ही सरकारी अधिकारियों के इन गांवों में प्रवेश भी वर्जित कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के 71 साल बाद भी आज तक इन गांवों तक सुगम पहुंच पथ नहीं है.
लोग जंगल, झाड़, पहाड़ लांघ कर बुंडू आते हैं. किसी की तबीयत खराब होने पर ग्रामीण खटिया में ढोकर लाने को विवश हैं. बरसात के दिनों में तो गांववालों की स्थिति और भी बदतर हो जाती है. इस संदर्भ में लोगों ने सरकार से चुनाव से पहले उपरोक्त गांवों तक पहुंच पथ बनाने की मांग की है. अन्यथा वोट मांगने और वोट दिलानेवाले लोग इन गांवों में न आयें.