खूंटी : छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई जितनी जरूरी है, उतना ही खेलकूद भी जरूरी है. पढ़ाई से जहां हमारा बौद्धिक विकास होता है, वहीं खेलकूद से हमारा सर्वांगीण विकास होता है. छात्र-छात्राएं पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें, साथ ही खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहें. उक्त बातें प्रशिक्षु आइएएस उत्कर्ष गुप्ता ने आरसी मध्य विद्यालय में आयोजित प्रखंडस्तरीय बाल समागम में बतौर मुख्य अतिथि बुधवार को कही. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
बाल समागम में प्रखंड के स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़ मौके पर प्रमुख रूकमिला देवी, उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, बीडीओ सुचित्रा मिंज, बीइइओ प्रवीण सिन्हा, डॉ आलोक बिहारी, पार्षद सोनू कुमार, कंचनमाला देवी, बीपीओ अजय कुमार, अनिता कुमारी, प्रदीप ओझा, विश्वमित्र राम, प्रदीप गौंझू, राजकुमार झा, फादर बेनेदिक बारला, तेजनारायण महतो, अजीत मिश्र, रंजीता कुमारी, राजू रंजन, रवि त्रिपाठी, परमानंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
प्रखंडस्तरीय बाल समागम में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रौशनी कुमारी, द्वितीय आर्यन मुंडा और तृतीय निकोलस संगा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम सिलवेस्टर बोदरा, द्वितीय कृतिका लकड़ा और तृतीय शंकर कंडुलना, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम मोनिका संगा, द्वितीय दुर्गा महतो और तृतीय करण उरांव, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सुखमती कुमारी और द्वितीय सुषमा संगा, नाटक में राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय घाघरा, आत्मरक्षा प्रदर्शनी में प्रथम आरसी बालक मध्य विद्यालय खूंटी और द्वितीय अजा सेवा मंडल डुमरदगा, हस्त लेखन प्रतियोगिता में प्रथम गुलशन डांग, द्वितीय बुकल होरो और तृतीय स्टेला डहंगा रहे़