21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरनाडीह में मनाया गया खान सुरक्षा सप्ताह

खलारी: एनके एरिया(सीसीएल) के पुरनाडीह ओपेन कास्ट परियोजना में सोमवार को सुरक्षा सप्ताह के दौरान परियोजना और खानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के लिए ढोरी से एक टीम कन्वेयर अवनिश कुमार के नेतृत्व में आयी थी. कोल इंडिया के झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित अधिकारियों व कामगारों ने सुरक्षा की शपथ दिलायी. कोल इंडिया के […]

खलारी: एनके एरिया(सीसीएल) के पुरनाडीह ओपेन कास्ट परियोजना में सोमवार को सुरक्षा सप्ताह के दौरान परियोजना और खानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के लिए ढोरी से एक टीम कन्वेयर अवनिश कुमार के नेतृत्व में आयी थी. कोल इंडिया के झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित अधिकारियों व कामगारों ने सुरक्षा की शपथ दिलायी. कोल इंडिया के गीत से समारोह की शुरुआत हुई.

सरस्वती शिशु मंदिर करकट्टा की छात्राओें ने स्वागत गीत तथा सुरक्षा गीत गाया. कार्यक्रम में कन्वेयर अवनिश कुमार ने कहा कि प्रोडक्शन ‘मस्ट बट सेफ्टी फर्स्ट’. उत्पादन जरूरी है, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता दें. जीवन के आदत में सुरक्षा को लाना होता है. कहा कि घर से लेकर कार्यस्थल तक सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए. एक दुर्घटना का दूरगामी परिणाम होता है.
दुर्घटना से उस व्यक्ति और उसके परिवार को नुकसान होता ही है. अन्य कामगारों का भी मनोबल कम होने लगता है. भय और अविश्वास के कारण कार्य करने की क्षमता में भी कमी आती है. कहा कि अतिविश्वास में नहीं रहना चाहिए. खान प्रबंधक एसके ठाकुर ने कहा कि पुरनाडीह परियोजना दुर्घटनारहित रह कर बेहतर कोयला उत्पादन कर रही है.
इसके लिए सभी संगठित और असंगठित कामगार, अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. सुरक्षित काम से ही उत्पादन बढ़ेगा. डीजीएमएस के गाइड लाइन का पालन करने को कहा. कहा कि घर का टेंशन घर पर ही छोड़ ड्यूटी आयें. नशा न करने और सुरक्षा परिधानों जैसे जूता, टोपी आदि पहनने की सलाह दी. निरीक्षण दल ने पुरनाडीह के दोनों खदानों का निरीक्षण किया.
25 कामगार किये गये सम्मानित : समारोह के दौरान सुरक्षित और बेहतर कार्य के लिए 25 कामगारों को सम्मानित किया गया. इनमें महेंद्र यादव, सुभाष शंकर मंडल, अयूब अंसारी, अवधेश प्रसाद नोनिया, बिनुआ भुइंया, गणेश मोदी, विनय पांडेय, अमृत गंझू, फुतुल महतो, विष्णु लोहरा, संजय सिंह आदि शामिल हैं.
समारोह में शामिल लाेग : समारोह में पी चौधरी, बीएमपी सिंह, एके सिन्हा, आरपी महतो, आरके गुप्ता, वीके प्रसाद, एसके चंचल, सत्यप्रकाश सिन्हा, वीके राणा, कुंजबिहारी प्रसाद, सुरेंद्र मिश्रा, अमरेंद्र कुमार, काजल पाल, राजीव रंजन, वाल्टर गुड़िया, राहुल चौबे, मदन मोहन, प्रभाष पात्र, रत्नेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, प्रेम कुमार, गोल्टेन यादव, अभिमन्यु कुमार, परियोजना के सभी अधिकारी, कामगार व श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel