खूंटी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में टीचर नीड एसेसमेंट टीएनए का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 118 शिक्षकों ने भाग लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पाल चौधरी ने शिक्षकों के उत्साहवर्धन किया. कहा कि इस आकलन परीक्षा से आपके ज्ञान को और चमक मिलेगी. बच्चों के शिक्षा के विकास में भारी योगदान होगा. निरंतर आप अपने ज्ञान को बढ़ायें. जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने कहा कि इसी आकलन के आधार पर भविष्य में ट्रेनिंग भी दी जायेगी. उन्होंने शिक्षकों से शांतिपूर्ण और बिना किसी सहयोग के परीक्षा संपन्न करने के लिए कहा. परीक्षा में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम, अनीता लकड़ा प्रखंड साधन सेवी विजय कुमार शर्मा, संकुल साधन सेवी अजित मिश्रा, रंजीता, पुष्पा, रेखा, धनंजय, राजीव और प्रेमिना सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

