खूंटी. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के द्वारा सोमवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खूंटी में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी सह सहायक शिक्षु सलाहकार आनंद कुमार ने मेला की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेला के तहत प्रतिभागियों को औद्योगिक कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें उन्हें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा. जिससे उनके कार्य कौशल में निखार आयेगा. मेला में कुल छह नियोजकों ने हिस्सा लिया. जिसमें कुल 118 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य नवरत्न प्रसाद, विजय कुमार पासवान, दीपक कुमार वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

