Advertisement
प्रशासन सुरक्षा, सहयोग के लिए है पुलिस का भय निकाल कर गांव लौटें
योजनाओं का समुचित लाभ देने का दिया निर्देश खूंटी : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा शुक्रवार को घाघरा गांव पहुंचे. उनके साथ डीसी सूरज कुमार, डीडीसी चंद्रकिशोर मंडल, एसडीओ प्रणव कुमार पाल व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप भी थे. घाघरा में मंत्री ग्रामीणों से मिले. 27 जून की घटना के बाद काफी […]
योजनाओं का समुचित लाभ देने का दिया निर्देश
खूंटी : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा शुक्रवार को घाघरा गांव पहुंचे. उनके साथ डीसी सूरज कुमार, डीडीसी चंद्रकिशोर मंडल, एसडीओ प्रणव कुमार पाल व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप भी थे.
घाघरा में मंत्री ग्रामीणों से मिले. 27 जून की घटना के बाद काफी कम संख्या में महिला-पुरुष गांव लौटे हैं, जो मौजूद थे उनसे मंत्री ने घटना की जानकारी ली. कहा कि बाहरी लोगों की गलत मंशा के कारण हुई घटना दुखद है. पारंपरिक पत्थलगड़ी हमारी परंपरा है. पर बाहरी लोगों ने विवादास्पद पत्थलगड़ी कर ग्रामीणों को परेशानी में डाल दिया. इसके अगुआ नेता फरार हो गये. मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीणों की सुरक्षा व सहयोग के लिए है. पुलिस के प्रति जो भय है, उसे निकाल दें. सभी गांव लौट आयें. खेतीबारी का मौसम है, खेती करें. मंत्री ने डीसी से कहा कि गांव के सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ दें. गांव में पीने के पानी की समस्या है. एक नलकूप खुदवा दें.
डीसी ने कहा कि सभी पत्थलगड़ी प्रभावित गांवों में एनजीओ द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. डीडीसी चंद्रकिशोर मंडल ने एक-दो दिनों में नलकूप खुदवाने की बात कही. यह भी कहा कि नलकूप में सोलर वाटर सप्लाइ सिस्टम भी लगा दिया जायेगा. इसी क्रम में एक महिला गांव का आंगनबाड़ी केंद्र वर्षों से बंद रहने की बात कही. मंत्री ने शीघ्र आंगनबाड़ी केंद्र चालू करने व बगल के गांव चालम बड़टोली के स्कूल में दो कमरा बनवाने का निर्देश दिया. मंत्री के समक्ष ही घाघरा गांव के जिन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं था, वहां सौभाग्य योजना के तहत नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन देने का काम शुरू किया गया. मंत्री से यह पूछे जाने पर कि चर्चा है कि सात जुलाई को हेमंत सोरेन घाघरा गांव का दौरा करनेवाले हैं, इस पर मंत्री ने कहा कि वे आयें. बतौर विधायक मेरे क्षेत्र में आने पर उनका स्वागत है. पर राजनीतिक गोटी सेंकने के लिए नहीं.
अनाज व बीज का वितरण : घाघरा के जो ग्रामीण गांव लौट आये हैं, जिला प्रशासन द्वारा उनके बीच गेहूं, चावल व बीज का वितरण किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement