Advertisement
खूंटी गैंगरेप :: नुक्कड़ नाटक करने गयी 5 युवतियों से गैंगरेप, नौ लोग हिरासत में
खूंटी : जिले के अड़की प्रखंड के कोचांग में एक स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी पांच युवतियों के साथ गैंग रेप हुआ. घटना से पूर्व सभी अपनी टीम के सदस्यों के साथ कोचांग बाजार क्षेत्र में 19 जून (मंगलवार) को मानव तस्करी के खिलाफ नुक्कड़ नाटक करने गयी थीं. टीम में 11 सदस्य थे़ इनमें नुुक्कड़ […]
खूंटी : जिले के अड़की प्रखंड के कोचांग में एक स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी पांच युवतियों के साथ गैंग रेप हुआ. घटना से पूर्व सभी अपनी टीम के सदस्यों के साथ कोचांग बाजार क्षेत्र में 19 जून (मंगलवार) को मानव तस्करी के खिलाफ नुक्कड़ नाटक करने गयी थीं. टीम में 11 सदस्य थे़ इनमें नुुक्कड़ नाटक के छह, संस्था की दो सिस्टर, दो बच्चियां और एक चालक शामिल थे़
सभी अपने वाहन से वहां गये थे़ जानकारी के अनुसार, कोचांग बाजार में नुक्कड़ नाटक करने के बाद टीम के सभी सदस्य कोचांग स्थित एक मिशन स्कूल में नाटक करने गये. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच-छह की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे. उन्होंने कट्टा के बल पर जबरन महिलाओं को संस्था के ही वाहन से लगभग 10 किलाेमीटर दूर लोबोदा जंगल ले गये. वहां पांच युवतियों के साथ दोपहर करीब तीन बजे सामूहिक दुष्कर्म किया गया.
अपराधियों ने इसका वीडियो भी बनाया. साथ ही पीड़िताओं को चेतावनी भी दी कि किसी को बताया, तो वीडियो वायरल कर देंगे. इसके बाद शाम छह बजे पीड़िताओं को छोड़ दिया़
जानकारी के मुतािबक अपराधियों ने नुक्कड़ नाटक टीम में शामिल पुरुष सदस्यों के साथ मारपीट की. पुलिस के मुताबिक, वारदात को प्रथमदृष्टया पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा अंजाम दिये जाने की बात कही गयी है. इस बीच देर रात चार अन्य युवतियाें की मेडिकल जांच करायी गयी.
एक दिन बाद पुलिस को मिली जानकारी : मंगलवार को हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को बुधवार शाम लगभग आठ बजे हुई़ एक पीड़िता की पहचान की गयी और बुधवार रात लगभग ढाई बजे सदर अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया. अगले दिन गुरुवार को जांच के लिए डीआइजी अमोल होमकर खूंटी पहुंचे.
खूंटी थाना में लगभग पांच घटे बैठक करने के बाद उन्होंने डीसी सूरज कुमार के साथ प्रेस कांफ्रेस कर घटना की जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है़ सभी पीड़िता अभी सुरक्षित हैं. पीड़िता के बयान के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है़ श्री होमकर ने बताया सुरक्षा के तहत पीड़ितों के नाम व डिटेल का खुलासा नहीं कर रहे है.
मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अिभयान चलाने अड़की के कोचांग में गयी टीम के सदस्यों को जबरन मिशन स्कूल से उठा कर ले गये, रेप के बाद बनाया वीडियो, दी धमकी
छह के खिलाफ मामला दर्ज
खूंटी के एसपी अश्विनी सिन्हा ने कहा कि छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की शिनाख्त शीघ्र हो जायेगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पीड़िता से बंद कमरे में घंटों हुई पूछताछ
एक पीड़िता, जो पुलिस के पास थी, उससे डीआइजी होमकर, डीसी सूरज कुमार, एसडीएम प्रणव कुमार पाल, मुख्यालय डीएसपी आनंद विकास लागुरी ने एएचटीयू थाना में करीब दो घंटे तक घटना के बाबत पूछताछ की. मीडिया से लेकर अन्य किसी को उक्त कमरे के समीप फटकने की इजाजत तक नहीं थी.
एक फादर की भूमिका संदिग्ध : डीआइजी
डीआइजी ने कहा कि दुष्कर्म मामले में कोचांग क्षेत्र के एक चर्च के फादर की भूमिका संदिग्ध है़ जांच में बहुत सी बातें सामने आयी है़ इसमें कई लोगों का संदिग्ध आचरण सामने आया है़. कोई भी षड़यंत्र रचा गया है, तो उस पर से पर्दा उठाया जायेगा. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement