घटना उरिकेल बड़टोली की, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
सोये भतीजे को चाकू से गोद कर मार डाला रनिया
घटना उरिकेल बड़टोली की, आरोपी गिरफ्तार आरोपी नशे की हालत में था खूंटी/रनिया : रनिया थाना क्षेत्र के उरिकेल बड़टोली गांव में 17 जून की रात चमरा कोनगाड़ी ने अपने भतीजे मारकस कोनगाड़ी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बिरसा कोनगाड़ी व उसका पुत्र मरकस कोनगाड़ी सोये हुए थे. रात करीब […]
आरोपी नशे की
हालत में था
खूंटी/रनिया : रनिया थाना क्षेत्र के उरिकेल बड़टोली गांव में 17 जून की रात चमरा कोनगाड़ी ने अपने भतीजे मारकस कोनगाड़ी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बिरसा कोनगाड़ी व उसका पुत्र मरकस कोनगाड़ी सोये हुए थे. रात करीब 10 बजे चमरा कोनगाड़ी चाकू लेकर आया व सो रहे मरकस कोनगाड़ी के छाती पर कई वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के वक्त चमरा कोनगाड़ी नशे की हालत में था. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों व ग्रामीणों ने चमरा कोनगाड़ी को बंधक बना कर रखा. सोमवार को इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस सूचना पाते ही गांव पहुंची व चमरा कोनगाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चमरा कोनगाड़ी की तीन पुत्रियां हैं. सभी का विवाह हो चुका है. ऐसे में बुढापा होने के कारण चमरा कोनगाड़ी अपने भाई बिरसा कोनगाड़ी के घर में ही रहता था. घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement